कोरोना की चपेट में मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 4, 2020

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन एक नयी रफ़्तार पकड़ रहे है। वही, जहां एक ओर अनलॉक के कारण हर इंडस्ट्री से जुड़ा काम फिर से शुरु हो गया है, लोग काम पर बाहर निकल रहे हैं। इस बीच कोरोना संक्रमित के मामले तेज़ी से सामने आ रहे है। जिसके चलते अब टॉलीवूड और बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी कोरोना की शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर हालत में हैदराबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभिनेत्री तमन्ना कुछ दिनों से हैदराबाद में है। जहां वो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त है। वही, ईटीटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के दौरान ही तमन्ना भाटिया में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण देखने को मिले, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो वो पॉजिटिव आया है। वहीं जैसे ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उन्हें फौरन हैदराबाद के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका कोविड-19 का इलाज जारी है।

बता दे कि, अभिनेत्री के फैंस और शुभचिंतक इस खबर को सुनने के बाद उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वही, तमन्ना ने अभी तक अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए अपने फैंस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। साथ ही, अगस्त में तमन्ना ने बताया था कि उनके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन उनका टेस्ट निगेटिव आया था।