कोरोना संक्रमण का गिर रहा ग्राफ, मौत के आंकड़ों ने दी राहत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 31, 2021
Corona

देशभर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होता दिखाई दे रहा है. वहीं अब कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है. बता दें कि 24 से 30 मई के बीच कोरोना के12.95 लाख कोरोना केस सामने आए जो पिछले सप्‍ताह की तुलना में 27 प्रतिशत तक कम हैं. इसी तरह मौत के आंकड़ों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. भारत में 24 से 30 मई के बीच 24,372 मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह रिकॉर्ड की गईं 29,331 मौतों से 5,000 कम हैं.

कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत से पहली बार देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा नीचे आया है. पिछले 12 हफ्ते के बाद कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में 17 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि 34 दिन के बाद कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 3 हजार के नीचे पहुंचा है.