फैबइंडिया लेकर आया है ‘द बिग समर’ सेलिब्रेशन!

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 20, 2023

नई दिल्ली : गर्मी का यह मौसम होने जा रहा है खास, क्योंकि फैबइंडिया ‘बिग समर’ के साथ आपके लिए बहुत कुछ लेकर आया है। यह एक सेलिब्रेशन है, जहाँ फैशन का परंपरा से और क्वालिटी का अफोरडेबिलिटी से बेजोड़ मेल देखने को मिलेगा, जो फैबइंडिया के 350 से अधिक स्टोर सहित ऑनलाइन और एप्प पर भी उपलब्ध होगा। तो आइए, फैबइंडिया के साथ करें इस गर्मी का स्वागत। चाहे बात ऑफिस वार्डरोब में नए बदलाव की हो, सेलिब्रेशन की हो या घूमने जाने की हो, फैबइंडिया के बेहतरीन डील और स्टाइल आपकी तमाम इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करेगी।


फैबइंडिया लेकर आया है 'द बिग समर' सेलिब्रेशन!

‘बिग समर’ सेलिब्रेशन में कपड़ों के अलावा हाथ से तैयार घर के साज-ओ-सामान और निजी देखभाल के उत्पादों की एक पूरी रेंज है जो टॉक्सीन-फ्री और नैचुरल बायो-एक्टिव्स से भरपूर हैं। कंटेम्पररी कुर्ते, साड़ी, शर्ट और ट्राउजर्स के चुनिंदा कलेक्शन सहित खूबसूरती में चार-चाँद लगाने के लिए शानदार भारतीय गहने, बैग, जूते और ट्रेंडी एक्सेसरीज की भी खरीदारी कर सकते हैं। आपकी चॉइस यहीं खत्म नहीं होगी, क्योंकि यहाँ सॉफ्ट लिनेन, मॉडर्न डेकोरेटिव आइटम्स, मजबूत फर्नीचर और अत्याधुनिक किचेनवेयर के घरेलू कलेक्शन भी मौजूद हैं। खरीदारी जरूर करें मगर इतना याद रखें – बड़ा बैग यानी बड़ी बचत।

फैबइंडिया लेकर आया है 'द बिग समर' सेलिब्रेशन!

अजय कपूर (प्रेसिडेंट, सेल्स), फैबइंडिया ने बिग समर सेलिब्रेशन के बारे में कहा, “रोज सजने-सँवरने की चीजें हों या घूमने-फिरने से लेकर छुट्टियाँ मनाने तक की चीजें – गर्मियों के मौसम में हमेशा हमारे ग्राहक सीजन के हिसाब से वार्डरोब भरकर रखना पसंद करते हैं। हम चाहते हैं कि फैबइंडिया की चुनिंदा पेशकश और एक्सपिरियेंस 2023 की गर्मियों को एक उत्सव में बदल दे। कपड़े, फर्नीचर, रोज सजने-सँवरने वाली जरूरी चीजों से लेकर घरों को अपग्रेड करने और गर्मियों में जीवन-जीने की शैली को बदलने तक के लिए ‘द बिग समर’ एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। शानदार कलेक्शंस और बेजोड़ ऑफर्स के साथ यह निश्चित रूप से सभी के चेहरों पर मुस्कान लेकर आएगा।”

देख-परख कर खरीदी गई रौ मटेरियल और पूरे भारत के कारीगरों की टीम की दस्तकारी से तैयार फैबइंडिया के प्रोडक्ट हेंडिक्राफ्ट्स के नायाब और ससटेनेबल होने के लिए जाने जाते हैं। क्वालिटी और सोशल रिस्पांसिबिलिटी के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए फैबइंडिया का हर प्रोडक्ट देश की रिच हेरिटेज को बढ़ावा देता है। केयर और प्रेसिजन के साथ बने ये कलेक्शन सदाबहार हैं, जो आपके मौजूदा कलेक्शन को और भी बेहतर बनाएगा। फैबइंडिया के साथ स्टाइल से इस सीजन का स्वागत करने के लिए अपने विश लिस्ट में पसंदीदा प्रोडक्ट को शामिल कर यहाँ आने का दिन तय करें।

Source : PR