MP

कल है शिवराज कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह, सिंधिया समर्थक सिलावट-राजपूत बनेंगे मंत्री

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 2, 2021
shivraj cabinet expansion

आखिरकार मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार का दिन तय हो गया है। कल रविवार को दोपहर 12.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न होगा है। इस शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज की मंत्रिमंडल में दो मंत्री शामिल किए जाएंगे। इस मंत्री मंडल विस्तार की बीते दिन ही मंत्रालय से राजभवन भेजी गई है। इस विस्तार में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के मंत्री पद पर मोहर लग गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कल 11 बजे मंत्रियो को शपथ दिलाने भोपाल आएगी। राजभवन में बीते दिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अफसर मौजूद थे। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में लोगो की सीमा तय कर दी है। इस कार्यक्रम में अतिथियों की संख्या 150 से ज्यादा नहीं होगी।