मेरठ के सरधना में हुआ धमाकेदार हादसा, 2 लोगों की मौत के साथ उड़ी कई घरों की छत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 29, 2020

उत्तरप्रदेश में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यूपी मेरठ के सरधना में एक ऐसा धमाका हुआ है जिसके चलते काफी ज्यादा नुकसान के साथ दो लोगों की जान भी जा चुकी हैं। इस धमाके के बाद सरधना के पीर जादगान मोहल्ले में आज सुबह अफरा-तफरी मच गई। कई घरों की छत उड़ गई तो कई लोग घायल हो गए। वहीं दो की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, ये धमाका जिस घर में हुआ है वहां पटाखे रखे गए थे। जिसकी वजह से ये धमाका काफी बड़ा और भयावह था। जैसे ही इस धमाके की सुचना पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंच गई और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि इस धमाके के बाद पूरा मोहल्ला सील कर दिया गया है। वहीं अब पुलिस इस हादसे की जांच में लगी हुई है।

वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि ये धमाका एक पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष आसिम के घर करीब साढ़े 9 बजे हुआ। जिसकी वजह से आसपास के लोगों को भी नुकसान भुगतना पड़ा। वहीं जिस के घर में ये हादसा हुआ उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कासिम ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। खबर है कि घर में दिवाली के पटाखे रखे थे। उसके चलते घर में काफी मात्रा में बारूद मौजूद था। बता दे, बारूद के साथ-साथ गैस सिलेंडर में भी आग लगी। जिसकी वजह से घरों की दीवारों में दरार पड़ गई।