नागपुर : विस्फोटक फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत, कई घायल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 13, 2024

Breaking News : महाराष्ट्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर के पास विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया है, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कई लोग इसकी आग में झुलसने से घायल भी हुए है.

धमाका होने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी रखा. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कई मजदूर फैक्ट्री में विस्फोटक पैक करने का काम कर रहे थे.

फिलहाल घ्याल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा नागपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है. धमाका इतना जबरदस्त था कि लाखों की विस्फोटक सामग्री जलकर खाक हो गई और आग के गुब्बारे दूर-दूर तक आसमान में उड़ाते हुए दिखाई दिए.