इजरायल के राजदूत ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘धमाके से नहीं पड़ेगा रिश्तों में फर्क’

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 30, 2021

भारत की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका होने के बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही भारत की तरफ से इजरायल के राजयनिकों को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया है। इसी बीच में भारत में रह रहे इजरायल के राजदूत डॉ रॉन मलका ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा ही कि इस धमाके से भारत और इजरायल के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इजरायली राजदूत ने कहा है कि कल हुए बम धमाके से साफ है कि निशाने पर इजराइली दूतावास ही था. मगर संतोष है कि दूतावास या हमारे किसी कर्मचारी को कुछ नहीं हुआ। इस मामले की जांच अभी शुरुआती दौर में है। ऐसे में यह बताना जल्दबाजी होगा कि इसके पीछे कौन है।लेकिन सभी पहलुओं की जांच होगी. इसमें हम भी भारतीय जांच अधिकारियों के संपर्क में हैं। जरूरत पड़ने पर इजराइली जांच एजेंसियों का शामिल होना भी हमारे आपसी सहयोग का ही हिस्सा है।’

इजरायल के राजदूत ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'धमाके से नहीं पड़ेगा रिश्तों में फर्क'

दोनों देशों के रिश्ते रहेंगे कायम
डॉ रॉन मलका ने आगे कहा कि ‘यह हमला ऐसे वक्त पर किया गया जब दोनों देश अपने पूर्ण राजनयिक सम्बंधों की 29वीं सालगिरह मना रहे थे। स्पष्ट है कि इसको निशाना बनाते हुए संदेश देने की कोशिश की गई। लेकिन इससे दोनों देशों के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि हमारे संबंध और सहयोग इससे और अधिक ताकतवर बनकर उभरेंगे।’

भारत पर भरोसा दिखते हुए इजरायली राजदूत डॉ रॉन मलका ने कहा कि, ‘हमारा भारत की तरफ से दी जा रही सुरक्षा पर पूरा भरोसा है। उम्मीद है कि इस घटना और उसके पीछे काम करने वाले लोगों का भी जल्द पता लगेगा। जो लिफाफा मिला है या धमाके की जगह से जो भी निशान मिले हैं। वो सभी जांच का हिस्सा हैं। उन सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।’