लोकतंत्र के लिए मिशाल: दोनों हाथ नहीं, गुजरात के अंकित ने पैर से किया मतदान, देखें वीडियो

Ravi Goswami
Published:
लोकतंत्र के लिए मिशाल: दोनों हाथ नहीं, गुजरात के अंकित ने पैर से किया मतदान, देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे दौर का मतदान जारी है। जहां देश भर के दिग्गज नेता, अभिनेताओं ने मतदान किया है। वहीं गुजरात के एक युवक अंकित सोनी के जज्बे को देखकर लोग सलाम कर रहें है। यह कोई साधारण मतदाता नहीं, बल्कि मतदान के प्रति सबसे बड़ी प्रेरणा है।

दरअसल, अंकित के हांथ 20 साल पहले बिजली के झटके के कारण खाने पड़े थे। बिना हांथ के उन्होंने पैर से वोट किया और मतदान कर्मियों ने पैर पर ही स्याही लगाई। इस दौरान उन्होने कहा, अपने शिक्षकों और गुरु के आशीर्वाद से मैंने स्नातक, सीएस किया। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।