EPFO : कर्मचारी-खाता धारकों के लिए राहत भरी खबर, अब पीएफ का पैसा निकालने में नहीं होगी परेशानी, इस महीने से शुरू हो सकती है सुविधा

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 24, 2025
salary hike

EPFO : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कर्मचारियों और खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर है। उनके पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की प्रक्रिया को थोड़ा आसान करने की तैयारी की जा रही है। पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्दी नए सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहे हैं। जिससे प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

इसके बाद ईपीएफओ सब्सक्राइबर अपने पीएफ अकाउंट का पैसा सीधे एटीएम और UPI के जरिए निकाल सकेंगे। हालांकि इसके लिए कुछ नियम और नीति भी तय किए जाएंगे। जानकारी की माने तो केंद्र सरकार इपीएफ विड्रोल को आसान बनाने की योजना तैयार कर रही है।

इसके तहत EPF के यूपीआई के साथ इंटीग्रेटेड होने से सब्सक्राइबर एक डिजिटल वॉलेट के जरिए अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकेंगे। इस स्कीम का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है और सुविधा को लागू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ बातचीत भी की जा रही है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहता है तो वह दो से तीन महीने में इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।

आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे

साथ ही यूपीआई प्लेटफार्म पर इसे लाइव किया जा सकता है।यूपीआई प्लेटफार्म पर इस नियम को लाइव करने के साथ ही आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूपीआई इंटीग्रेशन के बाद ईपीएफओ मेंबर्स अपने क्लेम किए गए अमाउंट को डायरेक्ट अपने डिजिटल वॉलेट में रिसीव कर सकेंगे। जिससे विड्रोल प्रोसेस फास्ट और आसान होगी।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के जून और जुलाई तक इसे लागू किया जा सकता है। हालांकि नियोक्ता का योगदान कर्मचारियों के वेतन के आधार पर निर्धारित रहेगा। जिससे नियोक्ता पर किसी भी तरह का अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं देखने को मिलेगा। सुविधा शुरू होने के बाद कर्मचारी डिजिटल वॉलेट के माध्यम से आसानी से क्लेम अमाउंट को रिसीव कर सकेंगे।

इतना ही नहीं इपीएफ विड्रोल प्रोसेस जो अभी लगभग एक सप्ताह से 10 दिन में पूरा होता है। उसे कुछ घंटे में ही पूरा करने की तैयारी की जा रही है। क्लेम में रिजेक्ट होने की संभावना इससे कम होगी और ट्रांजैक्शन में भी पारदर्शिता बनी रहेगी। एटीएम से विड्रोल की सुविधा भी EPFO अपने सदस्य को उपलब्ध करा सकता है।