iRAD ऐप से सभी जिलों में दुर्घटनाओं की प्रविष्टियाँ शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 22, 2021

इंदौर : आईआरएडी ऐप से दुर्घटनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रगति की समीक्षा के लिए पीटीआरआई एवं एनआईसी द्वारा दो दिवसीय वर्चुअल ब्रेनस्टार्मिंग सेशन शुरू हुआ। एडीजी पीटीआरआई श्री डी.सी. सागर ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों द्वारा प्रविष्टियों का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दो दिवसीय वर्चुअल मीटिंग के प्रथम दिवस में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए नए विषयों को जोड़ने पर चर्चा की गई। साथ ही, ऐप में प्रविष्टि संबंधी प्रगति की समीक्षा भी की गई ।

एडीजी श्री डीसी सागर ने बताया की पुलिस विभाग द्वारा बहुत अच्छी कार्यवाही की जाकर 50 जिलों ने इस ऐप में डाटा भरना शुरू कर दिया है। उन्होंने अन्य संबंधित विभागों जैसे राजमार्ग , स्वास्थ्य , परिवहन को भी इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री सागर ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों ने अच्छा काम किया है, विशेषकर सागर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, सतना और बैतूल ने बेहतर कार्य किया है।

एडीजी श्री सागर ने बताया कि बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मीटिंग में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी सदस्यों के द्वारा रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सुझावों पर विचार कर उन्हें भारत सरकार के स्तर तक प्रेषित किया जाएगा। श्री सागर ने बताया कि दो दिवसीय ऑनलाइन मीटिंग में रविवार 23 मई को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और नोडल अधिकारी भी शामिल होंगे