महाराष्ट्र में कोरोना ब्लास्ट, बीड और नांदेड़ में लगा संपूर्ण लॉकडाउन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 24, 2021
lockdown

कोरोना वायरस का संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब महाराष्ट्र के बीड और नांदेड़ में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण प्रशासन ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. बीड और नांदेड़ जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा.


नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर 30 अप्रैल तक रोक बढ़ा दी है. डीसीए कार्यालय (DGCA Office) की ओर से कहा गया है कि “जरूरत महसूस किए जाने पर कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर उड़ानों को संचालित किया जा सकता है.”

फरवरी के आखिर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई देशों से आने वाली उड़ानों और यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी की थी. बता दें कि यह गाइडलाइंस ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों के जरिये आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू की गई थीं. बता दें कि अब विदेश में कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन के मामले बढ़ने के साथ ही भारत में भी पॉजिटिव मामलों की रोजना बढ़ती संख्‍या के मद्देनजर फिर अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर अस्‍थायी रोक लगा दी गई है.