लोगों के नाम उजागर न हो इसलिए एनकाउंटर है : पीसी शर्मा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 10, 2020
PC Sharma

भोपाल : कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर कहा है कि लोगों के नाम उजागर न हो इसलिए एनकाउंटर है । उन्होने सवाल उठाते हुए कहा पकड़ने के बाद उज्जैन कोर्ट में पेश क्यों नही किया यूपी पुलिस को सौप दिया ।

उन्होने कहा कि यूपी और एमपी के प्रभावशाली लोग शामिल हैं इसलिए एनकाउंटर करवा दिया विकास दुबे के एन्काउन्टर की सीबीआई जांच होनी चाहिए । सरेंडर करने वाला पुलिस पर गोली क्यों चलाएगा।  ये पूरा मामला शुरू से संदिग्ध है।

यूपी और मध्य प्रदेश के नेताओं पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि एमपी के उज्जैन तक विकास दुबे कैसे पहुँचा इसकी भी जांच हो । उत्तरप्रदेश – मध्यप्रदेश के नेताओं विकास दुबे से सम्बंध थे।  पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने भी विकास दुबे के सरेंडर पर सवाल खड़े किए है  ।