MP

रिटायरमेंट के 1 दिन पहले मिलेगा प्रमोशन, कर्मचारियों को पूरा करना होगा मानदंड, सर्कुलर जारी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 4, 2025
Promotion Pay Scale

Employees Promotion : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें रिटायरमेंट से पहले ही प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन एक मानद रैंक दी जाएगी, जो उन्हें एक स्तर ऊपर के पद पर प्रमोट करेंगी। मानद रैंक रिटायर होने वाले रैक से ठीक एक स्तर ऊपर की होने वाली है।

सर्कुलर जारी

रिटायरमेंट के 1 दिन पहले मिलेगा प्रमोशन, कर्मचारियों को पूरा करना होगा मानदंड, सर्कुलर जारी

गृह मंत्रालय द्वारा इसके लिए सर्कुलर जारी किया गया है। 30 मई को जारी किए गए सर्कुलर मैं कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फैसला लिया गया है। ऐतिहासिक निर्णय कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड होने वाले कर्मचारी के गौरव और मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा। इस उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।

रिटायरमेंट के एक दिन पहले प्रमोशन का लाभ

इस योजना के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल के अधिकारी रैंक के नीचे के कर्मचारियों को लंबे और सराहनीय सेवा के बाद रिटायर्ड होने पर उनकी सेवा के अंतिम दिन एक उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें प्रमोट किया जाएगा। इस पदोन्नति में कोई वित्तीय या पेंशन लाभ नहीं है लेकिन यह प्रतीकात्मक इशारा है। जिसका उद्देश्य रिटायर्ड जवान और जूनियर अधिकारी के गौरव मनोबल और आत्मसम्मान को बढ़ावा देना है।

बता दे कि यह योजना अधिकारी रैंक से नीचे की कर्मचारियों के लिए है यानी कैप में कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर रैंक तक के असम राइफल में राइफलमैन से लेकर नायब सूबेदार रैंक तक रिटायर्ड होने वाली कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जाएगा।

प्रमोट मानदंड को पूरा करना होगा आवश्यक

रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को सभी प्रमोट मानदंड को पूरा करना होगा। एक साफ सेवा रिकॉर्ड आवश्यक होगी। इसके साथ ही पिछले 5 वर्षों के वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट में उन्हें ‘अच्छा’ दर्जा दिए जाने पर ही उन्हें इसका लाभ मिलेगा। पिछले 5 वर्षों में कोई बड़ी सजा नहीं होने पर कर्मचारियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विभागीय जांच के अंतिम अनुमोदन के भी आवश्यकता को इसमें अनिवार्य किया गया है। ऐसे में सीआरपीएफ और असम राइफल में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के एक दिन पहले प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा।