MP

EPFO : कर्मचारियों और खाताधारकों को जल्द मिल सकती हैं बड़ी खुशखबरी! बजट में टैक्स छूट के बाद अब PF पर हो सकता है ये बड़ा ऐलान

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 8, 2025
EPFO PF Interest Rate

EPFO PF Interest Rate : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारियों और PF खाताधारकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। फरवरी के अंत तक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है, सूत्रों के मुताबिक 28 फरवरी को केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) की बैठक होने वाली है, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएफ जमा पर ब्याज दर को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम मंत्री करेंगे और इसमें नियोक्ता संघों और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CBT की 237वीं बैठक 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जिसमें भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को निर्धारित किया जाएगा। इसका लाभ 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि, अभी तक इस बैठक का आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है। पिछली सीबीटी बैठक 30 नवंबर 2024 को हुई थी, जिसमें वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ईपीएफओ ने 8.25 प्रतिशत ब्याज दर तय की थी।

अब तक पिछले कुछ वर्षों में ब्याज दरों में क्या बदलाव हुआ है:
EPFO : कर्मचारियों और खाताधारकों को जल्द मिल सकती हैं बड़ी खुशखबरी! बजट में टैक्स छूट के बाद अब PF पर हो सकता है ये बड़ा ऐलान

2023-24: 8.25%
2022-23: 8.15%
2021-22: 8.10%
2020-21: 8.5%
2018-19: 8.65%
2017-18: 8.55%

CBT, जो केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री की अध्यक्षता में काम करती है, ईपीएफओ की प्रमुख निर्णय लेने वाली संस्था है, जिसमें नियोक्ता संघों, ट्रेड यूनियनों और सरकारी अधिकारियों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।

PF बैलेंस चेक करने के तरीके:

  • UMANG ऐप: UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप को इंस्टॉल करें। ऐप ओपन करने के बाद ‘EPFO Option’ पर जाएं, फिर ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें और ‘View Passbook’ चुनें। UAN नंबर डालने के बाद OTP मिलेगा, जिसे डालने पर आपका पीएफ अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।
  • SMS: EPFO के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजें। संदेश में EPFO UAN LAN (भाषा) टाइप करें। अंग्रेजी के लिए ENG और हिंदी के लिए HIN लिखें। उदाहरण के तौर पर, EPFOHO UAN HIN टाइप करके भेजें।
  • मिस्ड कॉल: अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मिस्ड कॉल करें, जिसके बाद आपको एक SMS में बैलेंस और योगदान की जानकारी मिल जाएगी।
  • EPFO वेबसाइट: EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन कर ‘ई-पासबुक’ पर क्लिक करें, फिर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर नया पेज ओपन करें। वहां से आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।