शासकीय भवनों में पहले से रह रहे कर्मचारियों को नहीं मिली भवन आवंटन की पात्रता

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 17, 2021

उज्जैन । जिन चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को शासकीय भवन पूर्व से आवंटित है उन्हें चरक भवन में निर्मित की गई मल्टी में फ्लैट प्राप्त करने की पात्रता नहीं है । इस संबंध में उक्त नीतिगत निर्णय का अनुमोदन प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक में गत दिनों किया गया है । तदनुसार ही भवन आवंटन की प्रक्रिया की जा रही है तथा आवंटन की सूची जारी अभी नही हुई है । यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री अविप्रसाद द्वार दी गई ।

उल्लेखनीय है कि कुछ कर्मचारी जिनके पास पूर्व से शासकीय आवास है वह पुनः चरक भवन की मल्टी में आवास प्राप्त करने का प्रयास कर रहे थे। परंतु नीतिगत निर्णय के अनुक्रम में अपात्र होने से, दबाव बनाने के प्रयास में मीडिया में अनर्गल आरोप लगा रहे हैं ।
साथ ही दावे आपत्ति में 12 कर्मचारियों को गलत जानकारी देने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है । पुनः स्पष्ट किया गया है कि जिन कर्मचारियों के पास पूर्व से शासकीय या स्वयं के नाम का निजी आवास है उनको आवंटन नहीं किया जाएगा।