हिमाचल में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ये है बड़ी वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 10, 2021

लद्दाख जा रहे भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर की हिमाचल में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। बताया जाए रहा है कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में लैंडिंग हुई है। दरअसल, भोरंज के कंज्याण में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर को अचानक लेंड करवाना पड़ा क्योंकि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण सेना ने कॉलेज ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतारा है।

इसी के साथ एक और हेलीकॉप्टर को भी मैदान में उतारा गया है। जानकारी के अनुसार, इनको देखने के लिए तीसरे हेलीकॉप्टर में मैकेनिकल विशेषज्ञों की टीम पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि सेना के दो हेलीकॉप्टर पठानकोट से लेह लद्दाख के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक में कुछ तकनीकी खराबी आई और उसकी इमरजैंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है।