पाक सीमा के पास हुआ इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन, राजनाथ सिंह ने कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 9, 2021

भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। पाकिस्तान की सीमा से सटे रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में हाईवे पर वायुसेना के विमान की इमरेजंसी लैंडिंग हुई. देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी हाई वे पर लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी के लिए हवाई पट्टी बनाई गई है. वीडियो में देखिए जगुआर एयरक्राफ्ट का टच एंड गो.

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने भारतीय वायु सेना के विमानों के लिए बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर गंधव भाकासर खंड पर इस आपातकालीन लैंडिंग पट्टी का उद्घाटन किया.इससे पहले सुबह रिहर्रस के तौर पर यहां हर्कुलिस विमान की लैंडिंग हुई थी.