Elif Kocaman Died: दुनिया की ‘सबसे छोटी महिला’ का 33 वर्ष में निधन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 1, 2022

नई दिल्ली। कभी दुनिया की सबसे छोटी महिला कहलाने वाली एलीफ कोकामन (Elif Kocaman) अब इस दुनिया में नहीं है। आपको बता दें कि, एलीफ कोकामन (Elif Kocaman) का निधन हो गया है। वह केवल 33 साल की थीं। एलीफ तुर्की के उस्मानिया प्रांत स्थित कादिरली शहर की रहने वाली थीं और उनका नाम दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था। वहीं ‘मिरर’ में छपी एक खबर के अनुसार, साल 2010 में पूरे एक साल तक एलीफ का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज रहा।

ALSO READ: 31st दिसंबर को पकड़ाएं अवैध शराब की तस्करी के 4 आरोपी, पूछताछ जारी

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एलीफ अचानक से बीमार हो गईं थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही लोकल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एलीफ के काफी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और गुरुवार को उनकी मौत हो गई। बता दें कि, एलीफ की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर यानि 2.5 फुट थी।

वहीं जब उनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था तो उन्होंने कहा था कि, ”मुझे हमेशा से उम्मीद थी कि किसी ना किसी दिन ये दुनिया मुझे पहचानेगी। बचपन में मेरी लंबाई के कारण स्कूल के बच्चे मुझे बहुत चिढ़ाते थे लेकिन इसी वजह से मुझे एक अलग से पहचान मिली। अब मुझे मेरी लंबाई पर काफी गर्व है।”