फिर बढ़ी बिजली की मांग, अब तक 5804 मैगावाट के साथ इस साल सबसे अधिक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 24, 2020
electricity

इंदौर। मालवा और निमाड़ में रबी की फसलों की सिंचाई और बढ़ने से बिजली मांग भी समान रूप से बढ़ रही है। बुधवार को अधिकतम बिजली मांग 5804 मैगावाट दर्ज की गई। यह इस वर्ष की बिजली मांग में सबसे ज्यादा है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में मांग 500 मैगावाट बढ़ी है, बढ़ी हुई मांग के मद्देनजर ही गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण हो रहा है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि पिछले पांच दिनों में बिजली कंपनी ने पचास करोड़ यूनिट बिजली का वितरण किया है। यह भी अपने आप में रिकार्ड है। सबसे ज्यादा बिजली इंदौर एवं धार जिले में सवा करोड़ यूनिट प्रतिदिन लग रही है। उज्जैन जिले में 1.10 करोड़ यूनिट, खरगोन जिले में 1 करोड़, देवास में 93 लाख, रतलाम में 77 लाख यूनिट बिजली की प्रतिदिन आपूर्ति हो रही है।

चार साल की स्थिति

वर्ष सर्वाधिक दैनिक आपूर्ति

2020 10 करोड़ यूनिट

2019 9.30 करोड़ यूनिट

2018 8.80 करोड़ यूनिट

2017 8 करोड़ यूनिट