Election Result 2022 : रुझानों को देखकर बढ़ा BJP का उत्साह, सामने आया सिंधिया का बड़ा बयान

Ayushi
Published on:

Election Result 2022 : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए इस समय वोटिंग की गिनती की जा रही है। ऐसे में शुरुआती रुझान में सबसे आगे बीजेपी ही चलती आ रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में इतिहास रचने जा रही है। वहीं जश्न का माहौल भी नजर आने लग गया है। दरअसल, सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा वापस से जीत की ओर अग्रसर होती जा रही है। इन सबने भाजपा को उत्साह से भर दिया है।

रुझानों को देखकर भाजपा काफी ज्यादा उत्साहित है। वहीं पांचों राज्यों में कांग्रेस की हालत बहुत ख़राब है। जहां कांग्रेस की पहले से सरकार है वहां भी उसे नुकसान ही हो रहा है। इसी बीच ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में बताया है कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता के विकास और विश्वास पर खरी उत्तरी है।

Must Read : Assembly Election 2022 : बदल रहा UP और Punjab में इतिहास, जीत की ओर BJP, जानें दूसरे राज्यों का हाल

इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए एवीएम पर दोष देने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है उसका परिणाम अब मिल रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा है कि मुझे विश्वास है कि पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में सरकार बनाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि ये फैशन हो गया है। जब चुनाव हारते हैं तो एवीएम पर दोष देते हैं और जब जीतते हैं तब ईवीएम में क्या होता है ये कांग्रेस को सोचना चाहिए।