लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा ‘इलेक्शन कमीशन’, संसाधनों के इंतजाम के लिए राज्यों का दौरा शुरू

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 20, 2024

लोकसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गया है। इसी सिलसिले में आयोग की टीम ने बिहार का दौरा किया है। इलेक्शन कमीशन की टीम बिहार की राजधानी पटना पहुंची, जहां उन्होंने अधिकारी से निष्पक्ष और निर्भय मतदान के लिए जरूरी संसाधनों के इंतजाम पर चर्चा की.

दरअसल आम चुनाव 2024 में अब कुछ ही वक्त बचा है. चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. अब जानकारी आ रही है कि निर्वाचन आयोग की टीम चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने पटना पहुंची है. साथ ही आयोग राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भय मतदान के लिए जरूरी संसाधनों के इंतजाम पर चर्चा करेगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा 'इलेक्शन कमीशन', संसाधनों के इंतजाम के लिए राज्यों का दौरा शुरू

आपको बता दें अयोग की टीम ने राज्यों के दौरे की शुरुआत जनवरी से की थी, आयोग ने पहले चरण में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का दौरा किया था. दूसरे चरण में टीम ने ओडिशा का दौरा किया था और अब फरवरी में टीम एक के बाद एक राज्य का दौरा कर रही है. वहीं. मार्च के दूसरे हफ्ते के बीच में आयोग की टीम मध्य प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू कश्मीर का भी दौरा करेगी.

गौरतलब है कि मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 तक है, जबकि आंध्र प्रदेश की विधानसभा का कार्यकाल 11 जून, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून तक है, जबकि ओडिशा की विधानसभा का कार्यकाल 24 जून तक है. इसके बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं