कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ने के बाद नींद से जागा चुनाव आयोग, बुलाई सर्वदलीय बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 15, 2021

कोरोना की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग नींद से जाग गया है, आयोग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संबंधी नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है. साथ ही आयोग ने साफ किया है कि आगामी चार चरणों के चुनाव एक ही साथ कराने की कोई योजना नहीं बनाई जा सकती है.


जिसके बाद चुनाव कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. कोरोना की चिंताजनक दूसरी लहर के मद्देनजर चुनाव आयोग  ने शुक्रवार को सभी पार्टियों की एक बैठक बुलाई है  सभी पार्टियों को सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
अधिकतार सभी पार्टियों के द्वारा नेताओं की रैली में कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

यही कारण है कि चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है. बता दें कि गुरुवार को देशभर में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कर्फ्यू की शुरुआत की जा चुकी है.