पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग का बड़ा बयान, कहा – जरूरत पड़ी तो सभी पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित करेंगे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 19, 2020
Commission ban

चुनाव आयोग की टीम ने पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा पूरा किया। उन्होंने अपने इस दौरे के पूर्ण होने के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए ज़रूरत हुई तो राज्य में सभी बूथों को ’संवेदनशील’ घोषित करने के लिए तैयार है। निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त डॉ सुदीप जैन जानकारी देते हुए बताया कि अगले साल होने वाले चुनाव के लिए आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि की मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए कानून और व्यवस्था की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए वो राज्य के सभी मतदान केन्द्रो को ‘संवेदनशील’ घोषित करना पड़े तो आयोग के पास इसकी भी तैयारी है। यह बात पश्चिम बंगाल के प्रभारी सुदीप जैन ने दक्षिण और उत्तरी बंगाल में प्रशासनिक अधिकारियों, राज्य के सीईओ और आयोग के अन्य प्रमुख अधिकारियों, जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों के साथ अपनी बैठक के दौरान कही है।

डॉ जैन ने राज्य भर में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सरकार से मदद लेने के लिए मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय से भी मुलाकात की। उन्होंने राज्य के सभी डीएम और एसपी को चुनाव आयोग को दैनिक रिपोर्ट भेजने को कहा है।