माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई, राशन माफिया दवे की संपत्ति की कुर्की

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 24, 2021

इंदौर 24 फरवरी, 2021: इंदौर जिल जिले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर  मनीष सिंह के निर्देशन में विगत दिनों राशन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुये कंट्रोल के दुकान के राशन के खुर्द-बुर्द का बड़ा मामला पकड़ा गया था।

इस मामले के आरोपी श्याम पिता बालकृष्ण दवे पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया था। इस राशि की वसूली के लिये मोती तबेला स्थित प्लाट क्रमांक 20/3 के एक हजार वर्ग फीट पर निर्मित पक्के भवन को भू-खण्ड सहित कुर्क किया गया है। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया है कि बकाया राशि नहीं देने पर उक्त संपत्ति की नीलामी 12 मार्च 2021 को दोपहर 3 बजे की जायेगी। यह नीलामी कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-115 में होगी।