OMICRON का असर, Cricket South Africa ने रद्द कर दिए ये दौरे

Akanksha
Published:

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन(OMICRON) भारी तबाही मचा रहा हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रिका दौरे को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। क्योकिं हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने अपने यहां चार दिवसीय घरेलू श्रृंखला के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिये हैं। दक्षिण अफ्रिका के क्रिकेट बोर्ड ‘ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका(Cricket South Africa)’ ने कहा कि चार दिवसीय घरेलू श्रृंखला के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिये गये हैं जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे। इसके बाद भारत श्रृंखला पर भी संदेह के बादल छा गये हैं।

OMICRON का असर, Cricket South Africa ने रद्द कर दिए ये दौरे

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह फैसला, टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद लिया हैं जिससे इस महीने होने वाले भारत के दौरे को लेकर चिंता बढ़ गयी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही दौरे को लेकर फैसला करेगा जो यहां 17 दिसंबर को पहले टेस्ट के साथ शुरू होना है।

must read: Breaking News: कोरोना के नए वैरिएंट OMICRON ने भारत में दी दस्तक

दक्षिण अफ्रिका बोर्ड ने कहा कि यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही, और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की प्राथमिकता है।

अगर भारतीय श्रृंखला होती है तो यह कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी। बोर्ड ने कहा कि सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जायेगा। साथ ही इसी सप्ताहांत होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।

आपको बता दे कि कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रिका में मिला था, लेकिन इसके तुरंत बाद ही ये यूरोप के कई देशों में पहुँच गया है। ब्रिटेन, जर्मनी ,इटली समेत बेल्जियम होंगकोंग और इजराइल में भी इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। एक ओर जहां ‘ओमीक्रॉन’ दुनिया के लिए खतरे का संकेत लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर ऐसे समय पर बरती जा रही लापरवाही बहुत खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकती है।