Pioneer के एडिटर इन चीफ और पूर्व सांसद चंदन मित्रा का निधन, BJP नेता ने जताया दुख

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 2, 2021

पूर्व राज्य सभा सांसद, वरिष्ठ पत्रकार और पायनियर के संपादक चंदन मित्रा का आज निधन हो गया हैं। इस बात की जानकारी राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता स्वपन दासगुप्ता ने दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त- पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया। हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।’

जानकारी के लिए आपको बात दें चंदन मित्रा ने ’पायनियर’ अखबार के प्रिंटर और पब्लिशर के पद से कुछ समय पहले ही इस्तीफा दिया था। वहीं वह बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे और उन्होंने 2018 में बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर लिया था।