राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 12, 2021
earthquake

पश्चिम राजस्थान के शहर बीकानेर में आज शुबा भूकंप के झटके महसूस किये गए है। बताया जा रहा है कि इस बात की जानकारी नेशनल सीस्‍मोलॉजी सेंटरन द्वारा दी गई है। दरअसल, आज सुबह 8 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 4.3 रिक्‍टर स्‍केल मापी गई है। इस भूकंप के आने के बाद लोग परेशान हो गए थे। सुबह सुबह एक दम से भूकंप आने से लोगों को घबराहट हो गई।

ये भूकंप केन्द्र बीकानेर से 420 किमी उत्तर पश्चिम में था। इस दौरान कुछ लोग घरों से बाहर भी निकल आये। तो कुछ सहम गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आसपास के लोगों से इस बात की पुष्टि भी करनी चाही। लेकिन भूकंप के झटके हल्के होने के कारण सभी को इसका अहसास नहीं हो पाया।

भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई बात सामने नहीं आ पाई है। गौरतलब है कि इस साल दिल्ली एनसीआर में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किये जा चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में भूकंप के कई बार हल्‍के झटके महसूस किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, 13 अप्रैल को 3.5 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. दिल्ली-एनसीआर में इसकी गहराई 8 किलोमीटर थी।

14 अप्रैल को भी दिल्ली में कम तीव्रता वाला भूकंप आया था। उसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 2.7 मापी गई थी। 10 मई को भी दिल्ली में मौसम में बदलाव के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. उस समय इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई। 15 मई को फिर चौथी बार भूकंप के झटके आये. उस दफा इसकी तीव्रता 2.2 रही थी। 28 मई को फिर दिल्‍ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुये. रिक्‍टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी।