हिमाचल के चंबा जिले में हिली धरती, तेज बारिश के बीच महसूस हुए भूकंप के झटके

Mohit
Published on:

शिमला: हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारी बारिश की चेतावनी के बीच यहां तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जानकारी के अनुसार, यह भूकंप चबा में करीब आठ बजे आया है. हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई है.

जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई को हिमाचल के शिमला में भूंकप महसूस किया गया था. इसकी तीव्रता 3.6 रही थी. हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह के जानमान का नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप को लेकर हिमाचल का चंबा, मंडी और शिमला सबसे संवेदनशील माने जाते हैं.ये जोन चार और पांच में शामिल हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंबा जिले में हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप आते हैं. कांग़ड़ा में 1905 में बड़ा भूकंप आया था. यहां दावा किया जाता है कि 20 हजार लोगों की जान गई थी. वहीं, 1975 में किन्नौर जिले में भी बड़ा भूकंप हुआ था.