देहरादून में भूकंप के झटकों से मचा हड़कंप, 3.8 की तीव्रता पर हिली धरती

Mohit
Published:

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी मंगलवार को 3.8 तीव्रता का भूकंप आने से हड़कंप मच गया है. वहीं, भूकंप के झटकों की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप में किसी के घायल होने, जानमाल के नुकसान या फिर संपत्ति के नुकसान की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र देहरादून ही था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 24 जुलाई को देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई थी.

हालांकि इस भूकंप में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी. बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है. उत्तराखंड भूकंप के जोन 5 में आता है.