Earthquake: 4.6 तीव्रता से हिली उत्तराखंड की धरती, कई जिलों में महसूस हुए झटके

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 11, 2021
BREAKING

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के जोशीमठ में सुबह ​​05:58 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। जोशीमठ के अलावा और भी कई जिलों में इसके झटके महसूस किए है। इनमें चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा शामिल है। बताया जा रहा है कि अब तक इससे किसी को भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे में भूकंप का मेन केंद्र चमोली रहा है। प्रशासन के आला अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, जोशीमठ से 31 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण पश्चिम में आज सुबह 5:58 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 रही। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड भूकंप के जोन 5 में आता है।

इससे पहले अगस्‍त में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। जबकि 24 जुलाई को देर रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई थी। उत्तरकाशी से पहले उत्तराखंड के एक और पहाड़ी जिले पिथौरागढ़ में भी बीती 28 जून को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। तब इस भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 55 किलोमीटर दूर पाया गया था।