एक बार फिर हिली दिल्ली की धरती, 15 दिनों में दूसरी बार आया भूकंप

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक तरफ किसानों ने हंगामा मचा रखा है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भूकंप दहसत फैला रहा है। आज सुबह एक बार फिर दिल्ली की धरती भूकंप के झटके से हिल गई। वही मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी दिल्‍ली के इलाके में सुबह 9:17 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। भूकंप का मुख्य केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था। हालांकि अब तक इस झटके से किसी भी प्रकार की हानि की खबर नहीं आई है।

आपको बता दे कि, इससे पहले 13 जनवरी को नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई थी। भूकंप के झटके बुधवार को शाम 7:03 बजे महसूस किए गए थे। साथ ही दिल्ली और एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में भी 25 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.3 थी।

वही NCS की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्‍ली या उसके 200 किलोमीटर के दायरे में पिछले साल कुल 51 छोटे-मध्‍यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।