कोरोना काल में समाज के युवाओं ने उठाया बीड़ा, सरकारी नियम के तहत ही होंगे आयोजन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 19, 2020
wedding

इंदौर। क़ोरोना काल में कम लागत बेहतर शादी समारोह के लिए दिगम्बर जैन समाज के युवाओं ने बीड़ा उठाया है। ये शादी समारोह सरकारी नियम के तहत होंगे।
संयोजक राहुल सेठी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुयश जैन और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुचि गोधा ने बताया कि समाज के परिचय सम्मेलन उत्तम रिश्ते के सम्पन्न होने के बाद युवा और महिला प्रकोष्ठ की बैठक मुख्य कार्यालय 9 ई साधना नगर में आयोजित हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया की उत्तम रिश्ते परिचय सम्मेलन के बाद उत्तम विवाह के आयोजन को संजोया जाए। इसमें शादियों में होने वाली फ़िज़ूल खर्च पर रोक लगाकर कम क़ीमत पर उचित व्यवस्था के साथ समारोह आयोजित कराए जाए।

युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक राकेश पाटनी ने बताया की बैठक में एक शादी समारोह के लिए मात्र 1 लाख 61 हज़ार रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें गार्डन 8 कमरे और 1 हाल की व्यवस्था के साथ डेकोरेशन, टेंट, लाइट, बेंड, घोड़ी, फेरे के लिए पंडित और 100 लोगों का सुबह का नाश्ता, 200 लोगों का सुबह का भोजन (रिशेप्शन और फिर 100 लोग का शाम के भोजन की व्यवस्था शामिल रहेगी। इस पूरी व्यवस्था का संचालन करने के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री मेघना जैन, कार्याध्यक्ष पूजा कासलीवाल, युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक राकेश पाटनी, अध्यक्ष सुयश जैन और समाजसेवी राजेश जैन दद्दु को लिया गया है।

गार्डन संचालक से किया टायअप
मेघना जैन, पूजा कासलीवाल और राजेश जैन दद्दु ने बताया कि हमारे द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित गार्डन के संचालक से टायअप किया जा रहा है। अभी तक हमने 4 गार्डन के मालिक से टायअप कर लिया है। उनके द्वारा गार्डन में सभी सुविधा उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई है।

रात्रि भोजन और जमीकंद की व्यवस्था नहीं रहेगी
उपाध्यक्ष राजकुमार काला, कोषाध्यक्ष सोरभ जैन और संगठन मंत्री शुभम जैन ने बताया कि शादी समारोह में दिगम्बर जैन समाज के सिद्धांत का पालन किया जाएगा। इसमें रात्रि भोजन पूरी तरह से निषेध रहेगा। इसलिए रिशेप्शन सुबह का रखा जाएगा। इसी तरह भोजन में जमीकंद (आलू-प्याज़-लहसन) भी प्रतिबंधित रहेगा। समारोह पूरी तरीक़े से जैन धर्म के अनुसार ही होगा।