महाराष्ट्र : सरकारी कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट-चप्पल पहनने पर रोक, सरकार ने जारी किया नया ड्रेस कोड

Akanksha
Published on:

मुंबई : महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को सही पहनावे के लिए निर्देश दिए हैं. नए नियम के मुताबिक़, अब महाराष्ट्र में कोई भी सरकारी कर्मचारी जींस, टी-शर्ट और चप्पल नहीं पहन सकेंगे. कार्यालय में सरकारी कर्मचारियों को इस तरह के पहनावे से दूरी बनानी होगी. शुक्रवार को सरकार द्वारा यह नया आदेश जारी किया गया है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा आदेश में कहा गया है कि, ‘महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले स्टाफ को कहा कि वह अब ऑफिस में टीशर्ट और जींस पहनकर नहीं आए.’ महिला कर्मचारियों इस आदेश के मुताबिक़, कार्यालय में साड़ी, सलवार, चूड़ीदार कुर्ता, ट्राउजर पैंट-शर्ट और जरूरत पड़ने पर दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही सैंडल या शूज पहन सकती है. वहीं पुरुष कर्मचारियों को कार्यालय में शर्ट-पैंट में ही आना होगा और शूज या सैंडल पहन सकते हैं.

महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मुताबिक, ‘यह पाया गया है कि कई सरकारी कर्मचारी और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले स्टाफ सौम्य कपड़े नहीं पहनकर आते हैं. इससे लोगों के बीच सरकार कर्मचारियों की इमेज खराब होती है.’ सरकार ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि, ‘लोग सरकारी कर्मचारियों से अच्छे बर्ताव और पर्सनालिटी की उम्मीद करते हैं. अगर कर्मचारियों की पोशाक अनसुटेबल या गंदा होगा तो इसका असर उनके कपड़ों पर भी होगा.’ सरकार ने यह भी कहा है कि शुक्रवार को कम से कम सप्ताह में एक दिन सभी सरकारी कर्मचारी खादी के कपड़ों में कार्यालय आए.