MP News: BJP को डबल झटका, इन दो दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 23, 2023

MP News: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है आरोप-प्रत्यारोप के बीच पार्टी बदलने का दौर भी तेजी से चल रहा है। अब तक बीजेपी के कई दिग्गज नेता कांग्रेस को ज्वाइन कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर मध्यप्रदेश में मजबूती से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।

bjp_2.jpg

अब हाल ही में खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इस बार दो बड़े दिग्गज नेता एक साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। दरअसल, शुक्रवार को कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ध्रुप प्रताप सिंह और कटनी के पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता शंकर लाल मेहतो ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।

भाजपा के 2 बड़े नेता के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस काफी मजबूत नजर आ रही है जानकारी के लिए बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी कई कांग्रेस के दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे ऐसे में कांग्रेस बीजेपी को तोड़ने में लगी हुई है। अब तक कई दिग्गज नेता अपनी पार्टी में शामिल कर चुकी है। ऐसे में शुक्रवार को कांग्रेस ने बीजेपी को झटका दे दिया है।