खजराना मंदिर की दान पेटियों ने उगले एक करोड़ पैसठ लाख, सिक्कों की गिनती अभी बाकी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 20, 2024

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकली दान राशि की गणना अभी भी जारी है। दान पेटियों से निकले नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और दान पेटियों से अब तक एक करोड़ 65 लख रुपए की राशि निकल चुकी है। जबकि दान पेटियों से निकले लगभग 7 लाख के सिक्कों की गिनती अभी जारी है। इस तरह इस बार 5 माह के अंतराल में खोली गई दान पेटियों से लगभग 1 करोड़ 72 लाख की राशि निकालने का अनुमान है। इस बार दान पेटियों से बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा भगवान गणेश जी को अपनी परेशानी के संबंध में लिखे गए पत्र भी निकले हैं जिन्हें गणेश जी को अर्पित कर दिया गया है। दान पेटियों से बंद हो चुके 2000 के 6-7 नोट भी निकले हैं। इसी तरह विदेशी करेंसी भी निकली है। साथ ही सोने चांदी के कुछ जेवरात भी दान पेटियों से निकले हैं।