डार्क वेब पर लीक हुआ ‘Dominoz’ के ग्राहकों का डाटा, हैकर्स के निशाने पर 18 करोड़ भारतीय

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 24, 2021

मशहूर पिज्जा कंपनी डोमिनोज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, डोमिनोज के करीब 18 करोड़ भारतीय ग्राहकों के पिछले महीने चोरी हुई जानकारियां अब सार्वजनिक हो गई हैं. जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने डार्क वेब पर इस डाटा के लिए सर्च इंजन बना दिया है. जहां आसानी से ग्राहकों की निजी सूचनाएं हासिल की जा सकती हैं. इनमें लोगों के मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जीपीएस लोकेशन तक शामिल है.

ख़बरों के अनुसर, अगर आपने कभी भी डोमिनोज पर ऑनलाइन आर्डर किया है तो यह हो सकता है कि आपकी सूचना भी चोरी हो गई है. ऐस बताया जा रहा है कि सार्वजनिक की गई इन निजी जानकारियों को उपभोक्ताओं की जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. हैकरों ने अप्रैल में डोमिनोज इंडिया का 13 टेराबाइट (टीबी) डाटा लाने का दावा किया था। कहा था, 250 कर्मचारियों और 18 करोड़ ग्राहकों की निजी जानकारियां उन्होंने हथिया ली हैं. इनमें ग्राहकों के फोन नंबर, पते, ईमेल, भुगतान विवरण और क्रेडिट कार्ड की डिटेल शामिल हैं.