घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमत में ₹ 25.50 की वृद्धि

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 1, 2021

आम आदमी की जेब पर जुलाई महीने के पहले दिन बड़ा झटका लगा है. हर दिन तेजी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद आज एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस पर 25.50 रुपये का इजाफा कर दिया है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 834 रुपये हो गई है. इसके अलावा कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.5 रुपये और चेन्नई में ये सिलेंडर 850 रुपये में मिल रहा है.