DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन ने किया वादा, नहीं लागु होने देंगे CAA और कृषि कानून

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 29, 2021

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसमे से असम और बंगाल में चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया है, साथ ही इन पांच राज्यों में से तमिलनाडु भी शामिल है जहां विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके चलते सभी पार्टियों का चुनावी प्रचार प्रसार जोरों शोरो से जारी है, ऐसे में आज DMK यानि की द्रमुक पार्टी के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राज्य में अपनी जीत के बाद एक बड़ा वादा किया है।

द्रमुक पार्टी के आज के इस चुनाव प्रचार के दौरान अध्यक्ष एमके स्टालिन ने जनता से वादा किया है कि अगर राज्य में DMK पार्टी की सरकार बनती है तो वे राज्य में ना ही CAA नागरिकता संशोधन कानून और ना ही कृषि कानून लागु होने देंगे। बता दें कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक ही फेज़ में वोटिंग होगी।

साथ ही आज बाकें तिरुपत्थुर में एक रैली में इतने बड़े वादे को करते हुए उन्होंने कहां कि अन्नाद्रमुक AIADMK और PMK की वजह से ही लोकसभा में CAA और कृषि कानून पास हो पाए हैं। लोकसभा में 125 सांसदों ने CAA का समर्थन किया था जिनमे कांग्रेस और DMK समेत 105 सांसद इस बिल के खिलाफ थे, अगर AIADMK और PMK सांसदों ने इस बिल के खिलाफ वोटिंग की होती, तो ये कानून कभी पास नहीं हो पाता, इसलिए मैं खुलकर AIADMK और PMK को इसके लिए दोषी मानता हूं, आज उनकी वजह से ही अल्पसंख्यकों को इतनी परेशानी झेलनी पड़ रही है।”

कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज़ उठाएगी DMK-
साथ ही आज की इस रैली में स्टालिन ने कहा कि AIADMK ने घोषणापत्र में तीनों कृषि कानूनों को राज्य में लागू करने की बात की है, ये कानून किसानों की बर्बादी के लिए हैं, पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल ने इन तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया।: आगे उन्होंने ई. पलानीसामी (वर्तमान CM) ने ऐसा किया? अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम सबसे पहले इन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आएंगे, ये हमारा वादा है।”