संभागायुक्त का बुरहानपुर दौरा, दहीनाला पानी की टंकी का किया अवलोकन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 27, 2021

इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा आज इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत स्वीकृत ग्रामीण नल जल योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत दहीनाला में निर्माणाधीन पानी की टंकी एवं असीर ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का अवलोकन किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खरगोन मंडल अधीक्षण यंत्री श्री डी.एल.सूर्यवंशी ने योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी के संबंध में आवश्यक जानकारी संभागायुक्त को दी गई।

संभागायुक्त ने पेयजल संबंधी जानकारी ली
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रभारी कार्यपालन यंत्री बुरहानपुर श्री बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत दहीनाला एवं असीर में पानी की टंकी की क्षमता एक लाख लीटर है। जिसके माध्यम से ग्राम के हर घर तक पानी पहुंचाया जायेगा। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने ग्राम पंचायत दहीनाला सरपंच से घरों में पानी की उपलब्धता और शौचालय निर्माण की जानकारी ली।

ग्रामीणजनों से की चर्चा
संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि दहीनाला स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी का तय समय में निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। पानी की टेस्टिंग एवं टोटी वाला नल कनेक्शन लगवाये जायें। उन्होंने जल का महत्व बताते हुए कहा कि अनावश्यक बहने वाले पानी को रोकने की व्यवस्था करें। संभागायुक्त ने उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा भी की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली तथा कोविड टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। संभागायुक्त द्वारा असीर ग्राम पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया। उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से बच्चों की संख्या, टीकाकरण एवं अन्य जानकारी प्राप्त की गयी।

नवीन तहसील कार्यालय हेतु चिन्हित भूमि का किया अवलोकन
बुरहानपुर प्रवास पर रहे संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने तहसील कार्यालय बुरहानपुर पहुंचकर संबंधित क्षेत्र में बनने वाले शॉपिंग मॉल एरिया का अवलोकन किया एवं शॉपिंग मॉल के प्लान की आवश्यक जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण स्थल सावित्रीबाई फुले कन्या स्कूल का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित टीका लगवा चुके युवा से उन्होंने टीका के संबंध में चर्चा की।

जिले में खेलकूद के लिए चिन्हित स्थान एवं नवीन तहसील कार्यालय के लिए चिन्हित भूमि का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अदिति गर्ग, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, एसडीएम श्री दीपक चौहान, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.खेडे़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।