बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर मन की बात को लाइक से ज्यादा मिले डिसलाइक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 27, 2020
PM narendra modi reached bengal

अक्सर करोड़ो कार्यकर्ताओं की संख्या बताने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुआ ये कार्यक्रम करीब आधे घंटे तक चला।

आपको बता दे कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को टीवी और रेडियो के अलावा यूट्यूब पर भी दिखाया जाता है। लेकिन हैरानी की बात तो यह सामने आई है कि इस कार्यक्रम को हर चैनल पर लाइक से ज्यादा लोगों द्वारा डिस लाइक किया गया है, जिसकी संख्या जानकार आप चौंक जाएंगे।

जी हां , बता दे कि भाजपा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए मन की बात के इस वीडियो पर 4.5 लाख से ज्यादा डिसलाइक आ चुके हैं। इतना ही नहीं इसे दूसरे चैनलों  पर भी अपलोड किया गया परन्तु वहां भी इस तरह के ही डिस लाइक नजर आये।

रिपोर्ट्स  के मुताबिक भाजपा के अलावा इस वीडियो को पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है, जहां इस पर 70 हजार से ज्यादा बार डिसलाइक किया जा चुका है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मन की बात प्रोग्राम के वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा डिसलाइक आए हैं।