स्वाति मालीवाल केस में ‘दिग्विजय’ की एंट्री, PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- ‘मोदी जी आपने तो हद कर दी..’

Shivani Rathore
Published on:

राजधानी दिल्ली में बीतें दिनों हुए स्वाति मालीवाल केस में सियासत तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी अछूते नहीं रहे है। जी हां, आपको बता दे कि मालीवाल केस में दिग्विजय सिंह की एंट्री हो चुकी है, इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

दरअसल, मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस की जांच पड़ताल अब सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास तक पहुंच चुकी है। इस मामले को लेकर पहले यह जानकारी सामने आई थी कि दिल्ली पुलिस आज केजरीवाल के बूढ़े माता-पिता से पूछताछ करेगी परन्तु आज यह बात सामने आई कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ नहीं करेगी। ऐसे में इस मुद्दे पर पीएम मोदी को लेकर पार्टियां जमकर हमला बोल रही है।

इस कड़ी में दिग्विजय सिंह ने भी पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी जी, आपने तो हद कर दी। अरविंद केजरीवाल के बूढ़े माता-पिता से आपका क्या बैर है? यह मत करिए। आप को तो भगवान ने देश की प्रगति के लिए भेजा है या दिल्ली के निर्वाचित CM के माता-पिता को प्रताड़ित करने के लिए आप अवतरित हुए हैं?”

गौरतलब है कि दिल्ली में बीतें दिनों आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर मारपीट की घटना हुई थी, जिसका मुख्य आरोप सीएम अरविंद केजरीवाल का करीबी विभव कुमार ही निकला। हालांकि आरोपी के आधार पर विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। फिलहाल मालीवाल मामले में सभी से पूछताछ जारी है।