दिग्विजयसिंह बेस्ट फिनिशर, कांग्रेस को फिनिश करने आ रहे हैं ? स्वागत नहीं करेंगे मिस्टर बंटाढार का: गोविन्द मालू

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2020
Govind malu

खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और मालवा निमाड़ के मीडिया वार रूम प्रभारी गोविन्द मालू नें काँग्रेस से सवाल किया कि जब घर में ब्याह मण्डा है तो घर के मुखिया को क्यों  पारी के समापन पर अंतिम बल्लेबाज के रूप में उतारा है। मध्यप्रदेश में जिसने दस साल सरकार चलाई हो उसे पर्दे में क्यों रख रखा था? दिग्गी राजा अपने को बेस्ट बल्लेबाज बताते हुए कह रहें कि बेस्ट बल्लेबाज को बाद में उतारते हैं, जबकि क्रिकेट में पारी की जमावट में बेस्ट बल्लेबाज पहले उतारा जाता है, खुद को बेस्ट फिनिशर बताने वाले दिग्विजय सिंह कांग्रेस फिनिश करने आ रहें हैं। जबकि इस उम्र में भी अकेले काँग्रेस के एकमात्र प्रदेश के डीलर कमलनाथ बोझ उठाये घूम रहे थे, कांग्रेस के किसी नेता की सभा चुनाव में इसलिए नहीं हो पा रही कि वे इस लायक नहीं, दिग्गी राजा समेत सभी रिजेक्ट मालों, काले कारनामों से भरी काँग्रेस क्या सरकार बनाएगी,क्या मुँह लेकर जनता के बीच जाएगी।

  
ऐसे में क्या यह सही नही है कि “पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा”