लोकसभा चुनाव से पहले ‘दिग्गी’ की रणनीति फेल, राजगढ़ में नहीं उतरेंगे 400 प्रत्याशी

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में होने जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है। जिसे देखो वह अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में लगा हुआ है। ऐसे में एमपी से लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा को लेकर अपनी रणनीति बदलते हुए नजर आ रहे है। जी हां, आपको बता दे कि दिग्विजय सिंह ने लोकसभा से 400 प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लेते हुए सबको चौंका दिया है।

दरअसल, एमपी की राजगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव होना है, जिसके लिए अंतिम तिथि 19 अप्रैल तय की गई है। इस दिन तीसरे चरण के नामांकन भरे जाएंगे। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने अपनी रणनीति बदलते हुए आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारने वाले 400 प्रत्याशी को चुनावी मैदान में नहीं उतारने का फैसला ले लिया है।

गौरतलब है कि दिग्गी ने राजगढ़ से 400 नामांकन पत्र भरवाने की पूरी तैयारी करते हुए फैसला लिया था कि मैदान में 400 प्रत्याशियों को उतारा जाएगा। उनका कहना था कि देश में चुनाव को लेकर EVM घोटाले तेजी से बढ़ रहे है, इस पर रोक लगाने के लिए इन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारकर ईवीएम को चुनाव से बाहर की जाएगी, ताकि चुनाव में सही चयन हो सके। लेकिन दिग्विजय सिंह ने अपना ये फैसला वापस ले लिया, जिसके बाद से चुनावी गलियारों में शोर मचा हुआ है।

लोकसभा चुनाव से पहले 'दिग्गी' की रणनीति फेल, राजगढ़ में नहीं उतरेंगे 400 प्रत्याशी

आपको बता दे कि कल 16 अप्रैल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान EVM को चुनाव से बाहर करने के प्रयासों के बीच दिग्गी ने किनारा  करते हुए  कहा कि, उन्हें ईवीएम से बहुत प्यार है। साथ ही उन्होंने अपने बदले गए फैसले को लेकर भी यह कहा कि, हम नामांकन तो भरवा देते, लेकिन EC एक कंट्रोल यूनिट और लगवा देता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन पत्र जमा करने की रफ्तार भी काफी धीमी है। ऐसे में हम अपने प्रत्याशियों को मैदान में नहीं उतरना ही उचित समझते है।