जन्मदिन पर मिला दीदी की सरकार को झटका, लक्ष्मी रतन का मंत्री पद से इस्तीफा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 5, 2021

ममता सरकार को लगातार एक के बाद एक झटके मिलते ही जा रहे हैं वहीं आज उनके जन्मदिन पर एक बार फिर से झटका मिला है। जी हां बता दे, पश्चिम बंगाल में चुनावी साल का आगाज हो चुका है। इसके बाद से ही झटके पर झटके सरकार को लगातार मिलते जा रहे हैं। आज सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

बता दे, लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे। अभी वह तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं। लेकिन उन्होंने अब अपने पद से तो इस्तीफा दे दिया साथ ही हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी रतन शुक्ला राजनीति से ही अलग होना चाहते हैं। उनके वर्क की बात करें तो वह तीन वनडे खेल चुके हैं।

साथ ही आईपीएल में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं। हालांकि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति का रुख कर लिया था। जिसके बाद वह हावड़ा उत्तर से विधायक बने। लेकिन अब उनके इस्तीफे से एक बार फिर सरकार को झटका लगा है।