क्रिकेट के मैदान में उतरें धार कलेक्टर आलोक कुमार, जमकर लगाए शॉट्स

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 12, 2020

धार : धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह आज सुबह पैदल भ्रमण करते हुए उदय रंजन मैं पहुंचे एवं वहां पर क्रिकेट खेल रहे ओल्ड स्टार स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला. कलेक्टर श्री सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की. ओल्ड स्टार स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने कलेक्टर श्री राठौर को खेल के मैदानों के बारे में अवगत कराया और बताया कि धार नगर में एस पी डी ए और उदय रंजन क्लब ग्राउंड ही ऐसे मेदान हैं जहां पर लोग सुबह घूमने आते हैं और क्रिकेट के साथ ही अन्य खेल गतिविधियां भी करते हैं.

साथ ही यह भी बताया कि यहां पर एक पैदल ट्रैक भी बनवाया जाए ताकि लोग बारिश में भी पैदल घूम सके और मैदानों को भी समतल कराया जाए जिसमें लोग खेल खेल सके. कलेक्टर श्री राठौड़ ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा. इस अवसर पर क्लब के श्री आलोक राठौड़ ,नरेश राजपुरोहित गोपाल, भाकर प्रमोद पाठक मनीष प्रधान ,हुकुम लस्करि आशीष हरने ,प्रेम लस्करि, सुंदर रायकवार, दीपक कराले,पंकज वर्मा ,विशाल जोशी, रघु दरबार वर्मा सर, के साथ ही क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित थे.