देवास: हत्याकांड के बाद गुमशुदा के मामले से हड़कंप, महिला समेत तीन बच्ची लापता

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 15, 2021

देवास: देवास के नेमावर से एक महिला और तीन मासूम बच्चियों के लापता होने की हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, शहर के बीएनपी थाने में व्यक्ति ने उसकी पत्नी और 3 बच्चियों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सिर्फ ही नहीं, इस घटना को लेकर महिला पक्ष पर भी आरोप लगाए है.

लापता महिला के पति राजेंद्र ने बताया कि “कृष्णपाल सिंह 30 जून को उसकी पत्नी गोविंद कुंवर और तीन बेटियों उर्वर्शी कुकू और साक्षी के बहला फुसलाकर मायके ले गयी था. रास्ते में नरवर में सभी रिश्तेदारों के यहां दो दिन रुके और वहां से चले गए. इसके बाद से ही सभी लापता है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णपाल सिंह महिला की तरफ से ही रिश्तेदार है. इसीलिए महिला के ससुराल वालों ने उसके साथ पत्नी और बच्चों को भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और रतलाम, मंदसौर से लेकर जोधपुर तक तलाश जारी है.