Desi Jugad Video: तेज दिमाग से सीसीटीवी को बना दिया घूमने वाला कैमरा, पंखे की मोटर का किया जबरदस्त इस्तेमाल, देखें वीडियो

Meghraj Chouhan
Published:

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ अजीबों-गरीब विडियो वायरल होते रहते है। लोग अपने तेज दिमाग से नए-नए अविष्कार करते रहते है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया उजर्स हैरान रह जाते है। कब, कौन, क्या बना दे, किसी का कुछ भरोषा नहीं है। खासतौर पर भारत में यह जुगाड़ शब्द बेहद लोकप्रिय है। माना जाता है कि विश्वभर में सबसे बेहतर जुगाड़ भारतीय करते है।

सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक व्यक्ति ने अपने तूफानी दिमाग से सामान्य से सीसीटीवी को 360 डिग्री घूमने सीसीटीवी बना दिया है। यहाँ सब देखकर सोशल मीडिया उज़र्स दांग रह गए। व्यक्ति ने टेबल फेन की मोटर से यहाँ कारनामा किया है। उसने टेबल गेन की मोटर को कुछ यूँ सामान्य सीसीटीवी में लगाया है की वो 360 डिग्री घूमने सीसीटीवी बन गया है। अब जिस तरह से पंखे की मोटर घूमेगी उसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा भी घूमेगा।

सोशल मीडिया पर देखने वाले लोग इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे है। कुछ कह रहे है कि यह तरकीब भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। किसी का मानना है कि इसमें बिजली का खर्च काफी है। मगर इस जुगाड़ को पहली नज़र में देखकर सब हैरान जरूर हो जाते है। एक उज़र्स ने कहा कि अब ऑफिस में कोई भी सुरक्षित नहीं है।