वडोदरा नगर निगम के उपमहापौर और प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का किया दौरा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 20, 2023

इंदौर। स्वच्छता में छटी बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में वडोदरा नगर निगम के उप महापौर नंदबेन जोशी, स्थायी समिति के सदस्य डॉ. शीतल मिस्त्री, मनोज पटेल, अजीत दाधीच, स्नेहल पटेल, रश्मिका वाघेला, रंग आयरे और पार्षद आशीष जोशी, घनश्याम पटेल और नगरपालिका सचिव चिंतन देसाई और कार्यकारी अभियंता धर्मेश राणा और कश्यप शाह; वार्ड अधिकारी रितेश सोलंकी के 13 सदस्सीय दल द्वारा आज इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत शहर के विभिन्न स्थानो का अवलोकन किया गया।


वडोदरा नगर निगम के उपमहापौर और प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का किया दौरा

इसके साथ ही वडोदरा उपमहापौर व 13 सदस्यीय दल द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर सभाकक्ष में सौजन्य भेंट की गई। इस अवसर पर महापौर भार्गव द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आने पर सभी का स्वागत करते हुए, इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट व विगत दिनो जारी किये गये ग्रीन बाण्ड के बारे में जानकारी दी गई।

इस पर वडोदरा उपमहापौर नंदबेन जोशी ने कहा कि इंदौर के स्वच्छता अभियान के बारे में हम विगत कई वर्षो से सुन रहे थे, किंतु आज हमने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को देखा और मेरे परिचित जो कि इंदौर में निवासरत है उन्होने मुझे बताया कि इंदौर पर रंगपंचमी पर निकलने वाले गैर समारोह के दौरान लाखो की संख्या में जहां पब्लिक मौजूद होकर एकसाथ गैर का आनंद ले रही थी, उसी गैर की समाप्ति के ठीक 1 घंटे के अंदर ही पुरे गैर मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाकर पुनः साफ व स्वच्छ कर दिया गया, यह सुन कर आश्यर्च चकित हुए कि जहां पर कुछ देर पहले इतनी जनता थी और कचरा व गंदगी फैली हुई थी, वहां पर इतने कम समय अभियान चलाकर इंदौर नगर निगम ने यह कर दिखाया कि ऐसे ही इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर नही है, इंदौर का स्वच्छता अभियान अदभुत है।

 

 

Also Read : Indore: अपर कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्‍पन्‍न

वडोदरा नगर निगम के उप महापौर नंदबेन जोशी, स्थायी समिति के सदस्य डॉ. शीतल मिस्त्री, मनोज पटेल, अजीत दाधीच, स्नेहल पटेल, रश्मिका वाघेला, रंग आयरे और पार्षद आशीष जोशी, घनश्याम पटेल और नगरपालिका सचिव चिंतन देसाई और कार्यकारी अभियंता धर्मेश राणा और कश्यप शाह; वार्ड अधिकारी रितेश सोलंकी के 13 सदस्सीय दल द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, 6 बिन सेेग्रिगेशन, स्टार चौराहा स्थित गारबेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन, देवगुराडिया ग्राउण्ड स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सीटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कमांड सेंटर का अवलोकन किया गया।