कोरोना की तेज रफ़्तार पर सिसोदिया का बयान, कहा- ‘जब तक वैक्सीन नहीं तब तक स्कूल नहीं’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 24, 2020

नई दिल्ली : देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में दिल्ली शीर्ष में शुमार है. दिल्ली में यूं तो हालात शुरु से ही खराब है. हालांकि बीते कुछ दिनों में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है. इसे लेकर अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है.

सिसोदिया ने कहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं तब तक स्कूल नहीं. अर्थात जब तक देश में कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती और यह लोगों के ली उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक दिल्ली में स्कूल नहीं खोले जाएंगे. उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि इस वक्त स्कूल शुरू करना बच्चों को कोरोना की तरफ ले जाने जैसा होगा. केंद्र सरकार कोविद से निपटने में मदद कर रही है और हमने भी इसके लिए कार्य किया है.

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि यह समय आपस में नहीं बल्कि कोरोना से मिलकर लड़ने का है. सिसोदिया ने आज पीएम की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि सीमे केजरीवाल ने पीएम के साथ बैठक में कहा कि कोरोना से हमें एक टीम के रुप में लड़ाई लड़नी चाहिए. हमने केंद्र से सहयोग मांगा है कि एक हजार आईसीयू बेड प्रदान कर दिए जाए. बता दें कि इसे पहले हाल ही में जब दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार तेज हुई थी तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अधिकारीयों के साथ एक आपात बैठक ली थी. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी शामिल रहे थे.