मार्काेस कमांडो की तैनाती…ड्रोन से निगरानी, आज पीएम मोदी का कश्मीर दौरा, छावनी में तब्दील हुआ श्रीनगर

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 7, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए कश्मीर घाटी के दौरे पर है। पीएम मोदी श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे .बता दें धारा 370 हटने के बाद पीएम को यह पहला दौरा है। बीजेपी दावा कर रही है कि कि पीएम नरेंद्र मोदी की इस जनसभा में शामिल होने के लिए पूरे राज्य से करीब 2 लाख लोग आएंगे।

वहीं पीएम की सुरक्षा को देखते हुए कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। स्टेडियम से लेकर झेलम तक हर जगह गश्त जारी है। एसपीजी के साथ साथ एनएसजी और मार्काेस कमांडो तैनात किए गए हैं।

मार्काेस कमांडो की तैनाती...ड्रोन से निगरानी, आज पीएम मोदी का कश्मीर दौरा, छावनी में तब्दील हुआ श्रीनगर

श्रीनगर में आज ड्रोन पर बैन लगाया गया है। पीएम के पूरे रूट को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। घाटी के अलग अलग इलाके से लोगों को लाने के लिए बसों का इंतज़ाम किया गया है। केवल उन्हीं लोगों को स्टेडियम में एंट्री जी जाएगी जो स्पेशल पास लेकर आएंगे।

गौरतलब है कि जम्मू में बीजेपी के पास 2 सीटें हैं जबकि कश्मीर में उसे खाता खुलने की उम्मीद है। आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर की बदली हुई फिज़ा से बीजेपी को इस बार घाटी में एंट्री की उम्मीद बढ़ गई है।